पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिस पंडरीपानी इलाके में 4 दिन पहले तेंदुए को कुएं से निकालकर रेस्क्यू किया गया था, उसी इलाके के जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर तेंदुए का शव मिला है. खाल और अंग गायब हैं. मृत तेंदुए की संख्या एक है या दो, इसकी जांच में वन विभाग जुटा हुआ है.

छुरा परिक्षेत्र के पंडरीपानी जंगल में मृत पड़े तेंदुए के शव का वीडियो पिछले तीन दिनों से वायरल हो रहा था. 500 मीटर के अंतराल पर दो अलग-अलग जगहों पर बॉडी पार्ट्स मिले हैं. तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया था, लेकिन डर के कारण उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दी. आज मीडिया कर्मियों की सूचना पर वन अमला दोनों स्थलों पर पहुंचा और बॉडी पार्ट्स को एकत्र किया. देखने में दो तेंदुओं के अंग लग रहे हैं. खाल और पंजों से नाखून समेत कई अंग गायब हैं.

मामले में डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह एक तेंदुआ है या दो, इसकी जांच चिकित्सकीय टीम कर रही है. मामला बेहद गंभीर है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य से यह शिकार का मामला प्रतीत हो रहा है. अंग भी गायब मिले हैं. पीएम (पोस्टमार्टम) के बाद जांच कर दोषियों को पकड़ा जाएगा.
दो से तीन तेंदुओं की आमद-रफ्त थी, शिकारियों की नजर पड़ गई
गर्मी शुरू होते ही छुरा परिक्षेत्र के पंडरीपानी रिहायशी इलाके में पिछले एक माह से तेंदुओं की आमद-रफ्त बढ़ गई थी. बच्चों पर हमला, पेड़ पर चढ़े तेंदुए और फिर 4 दिन पहले मुर्गी का शिकार करने के बाद कुएं में गिरा तेंदुआ और उसकी रेस्क्यू प्रक्रिया सुर्खियों में रही. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुओं पर शिकारियों की नजर पहले से ही गड़ी हुई थी. मौका पाते ही शिकार कर लिया गया. मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें