इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के सुरगाँव नेपानी गांव में तेंदुए की आमद ने सबकी नींद उड़ा दी है। तेंदुए ने न सिर्फ वन्य प्राणियों का शिकार किया, बल्कि ग्रामीणों के मवेशियों को भी अपना निवाला बना लिया। डरे-सहमें ग्रामीण अब शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं।
READ MORE: जबलपुर एयरपोर्ट पर तेंदुए का खौफ: पलक झपकते ही किया कुत्ते का शिकार, मंजर CCTV में कैद, दहशत में यात्री
तेंदुआ रात में और ज्यादा आक्रामक हो जाता है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। दिन के समय तेंदुए की झलक पकड़ने वाले ग्रामीणों ने उसके वीडियो बनाकर वन विभाग को सौंप दिए। इसके बाद खंडवा वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया। अब विभाग ने गांव में ही पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्लान बनाया है।
READ MORE: श्मशान के पास गंभीर हालत में मिले 2 युवकों की मौतः 1 ने मौके पर और दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश
वन विभाग की टीम ने डोंडी पिटवा कर और मुनादी करवा कर लोगों को सतर्क किया। माइक से लगातार ऐलान हो रहा है – “शाम ढलते ही खेतों की तरफ न जाएं, जान बचाएं।” विभाग ने हजारों लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया है। एसडीओ मेनका खंडवा वन विभाग ने बताया, “हमारी टीम 24×7 तैनात है। तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ेंगे, ताकि ग्रामीणों का भय दूर हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें