हेमंत शर्मा, इंदौर। गांधीनगर क्षेत्र स्थित टिकरिया बादशाह में स्थित इंफोसिस कंपनी (Infosys) के अंदर एक तेंदुआ घुस गया। जानकारी मिलते ही तेंदुए को खोजने वन विभाग की टीम जुट गई है। सर्चिंग के दौरान तेंदुए के पैर के निशान भी देखे गए हैं। 

अयोध्या प्रिंटेड साड़ी की बढ़ी डिमांड: साड़ियों में दिखी भव्य राम मंदिर की झलक, बड़ी संख्या में बाजार पहुंची महिलाएं

दरअसल इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र स्थित इंफोसिस कंपनी में मंगलवार सुबह एक बीएसएफ जवान को दीवार से कूदते हुए तेंदुआ नजर आया था। जिसकी सूचना उसने कंपनी को दी। जानकारी मिलते ही इंफोसिस कंपनी ने वन विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी। वन विभाग की टीम दोपहर 1:00 बजे इंफोसिस कैंपस पहुंची और सर्चिंग शुरू की।

AI का नौकरियों पर प्रहार: IMF की रिपोर्ट पर कमलनाथ ने जताई चिंता, कहा- आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ रोजगार के सृजन पर काम करना होगा

सुबह 7:00 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान बीएसएफ जवान को तेंदुआ नजर आया था। 1:00 बजे तक पहुंची टीम को शाम 4:00 बजे तेंदुए के पैर के निशान मिले हैं। जिससे वन विभाग को तेंदुए के अंदर होने की जानकारी मिली। फिलहाल वन विभाग ने तेंदुए के रिस्क के लिए एक पिंजरा लगाकर छोड़ दिया है। क्योंकि कंपनी के अंदर 100 एकड़ का जंगल होने की वजह से वन विभाग को सर्चिंग करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-