अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के गांव ताजपुर में उसे समय दहशत का माहौल बन गया जब ग्रामीणों को खेत पर तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंज को दी। इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। वहीं तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, उज्जैन जनपद पंचायत के ग्राम ताजपुर में पिछले तीन दिनों से तेंदुआ की आहट हो रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने पगमार्क देखकर तेंदुआ होने की पुष्टी की है। वहीं खेत में घूमते हुए तेंदुआ का वीडियो भी सामने आया है।

कुत्तों के आतंक के बाद जागा निगमः पेट लवर्स पर होगी कार्रवाई, महापौर बोलीं- श्वान अभ्यारण बनाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपने खेत पर काम करने जा रहे थे तब उन्हें खेत पर तेंदुआ जाता हुआ दिखा। जिसको देखकर ग्रामीण घबरा गए। वहीं इसकी शिकायत ग्रामीणों और सरपंच ने मिलकर वन विभाग को की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तेंदुआ देखा है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इसको लेकर वन विभाग को शिकायत करते हुए कहा कि कोई जनहानि ना हो इसलिए वन विभाग जल्द से जल्द खेतों में घूम रहे तेंदुए को पकड़कर उचित स्थान पर भेजें। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम जंगल में तेंदुए को ढूंढने पहुंची और ग्रामीणों से अपील की खेत पर जाते समय एक डंडा हाथ में लेकर अपनी सुरक्षा के साथ जाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-