सुशील सलाम,कांकेर। जिले के चारामा इलाके के बागडोंगरी गांव के एक घर में सुबह तेंदुआ घुस गया है. तेंदुआ घर के कमरे में अभी भी घुसा हुआ है. जिसके बाद से डरे सहमे गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वन अमला और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.

कांकेर जिले में लगातार जंगल कम होने से जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के आने से इंसानों और वन्यप्राणियों में टकराव की स्थिति बन रही है. फिलहाल वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने में जुटी हुई है. बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवर घुस चुके है.