उवेश रहमान, बहराइच. कतर्निया वन्यजीव प्रभाग (Katarnia Wildlife Division) अंतर्गत सुजौली रेंज के जंगल गुलहरिया गांव के मजरे धर्मपुर रेतिया में मंगलवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. गांव के पास स्थित घने जंगल में एक तेंदुआ सेमल के पेड़ पर मस्ती में लेटा हुआ नजर आया. इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों में उत्सुकता हुई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए जुट गए.

ग्रामीणों ने तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें तेंदुआ कुछ समय तक आराम से पेड़ की शाखाओं पर बैठा रहा और फिर खुद ही उतरकर जंगल की ओर चला गया. इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के घने जंगलों से सटे गांवों में इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं.

इसे भी पढ़ें : यहां अलग ही सीन चल रहा है! ट्रेन आने के समय रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया युवक, दृश्य देखकर हड़बड़ाए RPF कर्मी

ऊंची शाखाओं पर आराम करना पसंद करते हैं तेंदुए

अधिकारी ने कहा कि वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव के उपाय लगातार बताए जाते हैं. ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के मौसम में तेंदुए पेड़ों की ऊंची शाखाओं पर आराम करना पसंद करते हैं. जिससे उन्हें ठंडक मिलती है और वे आसपास के वातावरण पर भी नजर रख सकते हैं. ग्रामीणों को ऐसी स्थितियों में सतर्क रहने और वन विभाग को सूचना देने की सलाह दी जाती है.