प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा पावर प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वॉच टॉवर पर तैनात एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे से एक खतरनाक वन्यजीव का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। रिहायशी क्षेत्र में स्थित इस पावर प्लांट के अंदर दिखे वन्यजीव को तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए और प्लांट के आसपास में तलाश के बाद गांव मे एलर्ट जारी कर दिया है।

जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र से टावर नंबर पांच के पास एक कर्मचारी के मोबाइल में तेंदुआ की तस्वीर कैद हो गई। कर्मचारी ने वीडियो बनाकर प्लांट के अधिकारियों को सूचना दी और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। प्लांट के अंदर बने सीसी रोड में विचरण करते तेंदुआ को प्लांट के अंदर की ही घनी झाड़ियों में घुसते देखा गया, जिसके बाद प्लांट के अंदर कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

देखें VIDEO

मड़वा प्लांट में तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले वीडियो के आधार पर वॉच टावर के पास पहुँचे, जहाँ उस वन्य जीव के पदचिह्न मिलने की संभावना थी।

डीएफओ हिमांशु डोंगरे ने बताया कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और उस प्राणी के पैर के चिन्ह ढूंढने की कोशिश की। जिस स्थान का वीडियो वायरल हुआ है वहां सीसी रोड बना हुआ है और झाड़ियों के अंदर रेतीला होने की वजह से पैर के चिन्ह स्पष्ट नहीं हो पाए कि कौन सा जीव दिखा है। इसलिए वन विभाग की टीम ने तेंदुभांठा के साथ-साथ मड़वा गाँव में मुनादी करा दी है और बच्चों, बुजुर्गों को देर रात और सुबह अकेले नहीं जाने की चेतावनी दी है, तथा मोबाइल में कैद जीव के विषय में जानकारी जुटा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H