कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: राजधानी पटना के बिहटा स्थित वायु सेना केंद्र में दिखे तेंदुआ अब तबाही मचाता दिख रहा है। वायु सेना केंद्र के चार दिवारी के पास सड़क पर भी अब तेंदुआ दिख रहा है और अपना शिकार भी करता दिख रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गाय के बछड़े को बनाया शिकार

वायरल वीडियो में तेंदुआ एयरफोर्स के चार दिवारी के पास बिहटा मूसेपुर सिमरी मार्ग में रात के अंधेरे में दिखा, जहां उसने एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया, लेकिन उसी वक्त कार की लाइट पड़ती है और वह भाग जाता है। हालांकि स्थानीय लोग की माने तो एयर फोर्स के चार दिवारी के पास काफी बड़े पेड़ हैं पेड़ के सहारे ही तेंदुआ अंदर आ रहा है और बाहर जा रहा है रात के अंधेरे में ज्यादातर तेंदुआ दिखता है।

10 दिनों से वन कर्मियों को छका रहा तेंदुआ

इधर तेंदुआ के भय के बीच परिसर के अंदर प्रसाशन ने छठ पूजा करने की अनुमति तो दें थी। लेकिन पूजा के पहले हीं दूसरे हीं दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए अब परिसर के बाहर किसी जानवर को मारकर उसे खींच रहा है और जब कार की रौशनी दिखी तो वो दिवार को छलांग लगाकर दीवार पर बैठ जाता है। हालंकि तेंदुआ को पकड़ने के लिए आज दस दिन से वन कर्मी लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Saharsa News: सहरसा के चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छठ मनाने गांव गया हुआ था परिवार

सता रहा बड़े खतरें का डर

वायु सेना केंद्र में जाल के साथ पिंजड़ा भी तैयार हैं, लेकिन तेंदुआ वन कर्मियों के पकड़ में अब तक आया नहीं है। यहां तक एयरफोर्स पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रसाशन भी उसे पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है।अब छठ पर्व ख़त्म हो चूका है कैम्पस के अंदर स्कूल खुलने का बच्चे इंतजार कर रहें हैँ अगर जल्द तेंदुआ को नहीं पकड़ा गया तो बच्चों के पठन पाठन पर बुरा असर तो पड़ेगा हीं और तेंदुआ के इस आंख मिचोली के खेल में कोई बड़ी घटना न हो डर इस बात की भी है।

ये भी पढ़ें- गया में बड़ा हादसा, आमने-सामने दो बाइकों की कड़ी टक्कर में 2 युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H