मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से लेकर झीलों की नगरी भोपाल तक आदमखोर की दहशत है। ओंकारेश्वर में जहां ग्रामीणों ने रात के सन्नाटे में तेंदुए को देखा। जिसके बाद उसे भगाया। वहीं राजधानी भोपाल में एक बाघ ने छात्र पर हमला कर दिया। 

ओंकारेश्वर में तेंदुए की दहशत 

हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। ओंकार पर्वत पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अचानक तेंदुए की दहश सुनाई दी। लोग जब मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ जानवरों के बाड़े के पास दिखाई दिया। जैसे ही लोगों ने बैटरी और टॉर्च की रोशनी उस पर डाली, वह घने जंगल की ओर भाग गया।
बता दें कि ओंकार पर्वत मां नर्मदा से घिरा हुआ है। पर्वत का हिस्सा वन विभाग, पुरातत्व विभाग और राजस्व विभाग में बंटा हुआ है। यहां हिरण, जंगली सूअर और कई प्रकार के जानवर पहले से मौजूद हैं। इसी वजह से तेंदुए को यहां शिकार करना आसान हो जाता है। लेकिन खतरा यह है कि तेंदुआ गाय-बकरियों के साथ-साथ कभी भी इंसानों को निशाना बना सकता है।

इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग से तत्काल रेस्क्यू की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। ओंकार पर्वत पर तेंदुए की दहशत बनी हुई है। अब देखना होगा कि वन विभाग कितनी जल्दी कार्रवाई करता है। 

भोपाल में छात्र पर बाघ का हमला 

शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के कैम्प्स के पास टाइगर ने पहली बार इंसान पर हमला कर दिया। हमले में छात्र के पैर 1 इंच का गहरा घाव हो गया। हमले के बाद वन विभाग कैमरे की जांच करने में जुटा है। बाघ के हमले से युवक दहशत में आ गया। परिजन उसे यूनिवर्सिटी से घर ले गए।

दरअसल, घायल छात्र का नाम मोहम्मद बोरा है जो अपने दोस्त सूर्यांश सिसोदिया के साथ कैंपस में टहल रहा था। इस दौरान बाघ अचानक आया और उस पर झपट पड़ा। दोस्त की बहादुर के कारण उसकी जान बचाई। 

हमले के बाद वन विभाग ने यूनिवर्सिटी को नोटिस देकर कैंपस की बाउंड्री वॉल और फेंसिंग को दुरुस्त करने को कहा गया है। जहां हमला हुआ वहां रात को रास्ता बंद कर दिया गया है। लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है हैं। बताया जा रहा है कि जागरण यूनिवर्सिटी के पास पांच बाघों का मूवमेंट है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H