रेणु अग्रवाल, धार। जिले के उमरबन के सावलाखेड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पर हमला करने वाला तेंदुआ वन विभाग के पकड़ में आ गया है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए पिंजरे को लगाया था। पिंजरे में तेंदुआ रात में कैद हो गया है। बता दें कि कल सुबह मंदिर में तेंदुआ घुस गया था। तेंदुए ने पुजारी पर हमला कर घायल कर दिया था। घायल पुजारी का उपचार धार के जिला अस्पताल में जारी है।

तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर से रालामंडल से टीम पहुंची थी। पिंजरा रखने के बाद पटाखे जलाकर भी तेंदुए को बाहर निकलने का प्रयास किया गया किंतु तेंदुआ पिंजरे में नहीं आया। पिंजरे को घास से ढक दिया गया था रात में लगभग 8:00 बजे के करीब तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है। तेंदुए को वन विभाग की टीम इंदौर ले जाकर मेडिकल कराने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ेगी।

PHE मंत्री के गांव में फैला डायरियाः 20 से ज्यादा ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत, सभी अस्पताल में भर्ती

बड़ी खबरः प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह बोले- 10-15 दिन में घोषित होगी एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m