प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। तेंदुए की खाल की तस्करी कर बेचने की फिराक में घूम रहे तीन युवक पुलिस की गिऱफ्त में पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि तेंदुए बच्चे का शिकार 15 दिन पहले किया गया था. मामला कवर्धा जिले के ग्राम टेलीटोला का है.

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों तस्कर तेंदुए की खाल को 10 लाख रुपए में बेचने के फिराक में घूम रहे थे. लेकिन इसका 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. मुखबिर की सूचना पर लोहारा पुलिस ने टीम गठित कर लोहारा ब्लाक के टेलीटोला से तीनों आरोपी को खाल के साथ गिऱफ्तार किया है.

तीनों आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तीनों आरोपी कृष्ण मरकाम समनापुर थाना झलमला का निवासी है, ठाकुर सिंह मरकाम दरिया समनापुर थाना झलमला, दशरु परते खम्हरिया थाना रेंगाखर निवासी है. इसमें दो आरोपी कबीरधाम जिले के निवासी है. जिले के जंगल में वन्य प्राणी सुरक्षित नहीं है आए दिन जंगल में वन्य प्राणियों की शिकार हो रहा है.