परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से तेंदुए के शिकार का एक वीडियो सामने आया है। पहले तो तेंदुआ रात के अंधेरे में बीच सड़क पर अपने शिकार को दोबोच कर बैठा रहा। फिर जैसे ही उसपर कार की रोशनी पड़ी तो तेंदुआ अपने शिकार को घसीटता हुआ सड़क के किनारे ले गया।

परिवार संग मढ़ई पहुंचे CM डॉ मोहन: बोट पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर किया पार, साल का आखिरी दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गुजारेंगे मुख्यमंत्री

नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर सोमवार की रात को कार सवार ने ये वीडियो बनाया। जिसमें तेंदुआ सड़क पर बने पुल पर एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे दबोच कर बैठा था। तभी उसपर गाड़ी की रोशनी पड़ी तो शिकार को खींचकर सड़क के किनारे ले गया। आए दिन नेशनल पार्क में तेंदुए की संख्या बढ़ने के चलते तेंदुआ नगरीय क्षेत्र में भी अपनी आमद दर्ज कराने लगे है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान: पूरे भारत में बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाने की घोषणा, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें उद्देश्य और कौन-कौन हो सकता है शामिल ?

जानकारी के अनुसार, वीडियो सोमवार देर रात करीब 1 बजे के आसपास का है। जहां रास्ते में झिरना क्षेत्र के पास पुल पर एक तेंदुआ गाय के बछड़े को घसीटते हुए दिखाई दिया। कार सवार ने गाय के बछड़े को बचाने के लिए कई बार कार का हॉर्न भी बजाया। लेकिन तेंदुए ने अपना शिकार नहीं छोड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m