गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक तेंदुए की लाश मिली है. घटना पांडुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोनहीडबरी की है. शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.

क्या है पूरी घटना?

मिली जानकारी के अनुसार, टोनहीडबरी गांव से लगे एक खेत में बने खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा. जब करीब जाकर देखा गया तो तेंदुए की मौत हो चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की बस्ती के करीब आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करने के दौरान खुले कुएं में गिर गया.

अधिकारी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी सक्रिय हो गए. गरियाबंद DFO शासिगानंदन (Shasiganandan) खुद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनकी मौजूदगी में ही तेंदुए के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया.

तेंदुए की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. हालांकि, प्राथमिक तौर पर इसे एक दुर्घटना माना जा रहा है. वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं शिकारियों ने कोई जाल तो नहीं बिछाया था.