रायपुर। 20 वर्षों से लंबित पदोन्नति और वेतनमान में सुधार की मांग को लेकर कुष्ठ सेवाएं विभाग के कर्मचारी रायपुर स्थित आजाद चौक पर महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप दो अक्टूबर को दोपहर 1 से 3 बजे तक मौन सत्याग्रह करेंगे. इसके साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे.
छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन साहा व कर्मचारी नेता अरुण शुक्ला, अविनाश शर्मा, सतीश तिवारी, सुनील गुप्ता, भरत साहू, डीआर चक्रधारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से हमारी मांगों की शासन अनदेखी कर रही है. पदोन्नति के पद को डाइंग कैडर घोषित कर पदोन्नति से रोक दिया गया. शासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के स्वीकार करने के बाद भी इस गलती को अब प्रशासन सुधारने के लिए तैयार नहीं है. यही नहीं प्रदेश में ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या 350 से ज्यादा नहीं है, तथा पद भी प्रत्येक जिला व ब्लॉक में खाली पड़े हैं.
शासन से हो रहे लगातार उपेच्छित व्यवहार के कारण संघ के आव्हान पर सभी कुष्ठ कर्मचारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आजाद चौक में 3 घंटे का मौन सत्याग्रह कर शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे.