Supaul News: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव की बताई जा रही है।

भीड़ ने मौलवी को बुरी तरह पीटा

मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार 7 दिसंबर को गांव वालों ने एक मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मौलवी गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। मामला सामने आते ही ग्रामीण बौखला गए और दोनों को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। जिसके बाद भीड़ ने मौलवी की जमकर पिटाई की।

मौलवी पर लगा 2 लाख का जुर्माना

मौलवी की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बैठाई। पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए मौलवी पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया। मौलवी पक्ष ने मौके पर ही एक लाख रुपये दिया। पैसे कम पड़ने पर उसके मोबाइल और कुछ सामान को गिरवी ले लिया गया, जिसे बकाया के पैसे वापस करने पर लौटा दिया जाएगा।

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

इस मामले पर बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर ली गई है और मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण सड़क हादसा: बस और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल