परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने थाने में सोफे पर सो रहे पुलिसकर्मी को उठाया तो साहब नाराज हो गए। शिकायत लिखने से भी मना कर दिया। फिर क्या था ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की नींद उड़ाने के लिए उसकी पिटाई कर दी।

17th AUAP Conference में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: कहा- इतिहास देखेंगे तो हिंदुस्तान के अतीत में, यूके, जर्मनी के बाद अन्य देशों में भी जाएंगे मुख्यमंत्री

दरअसल, मंदिर में हुई चोरी की शिकायत लिखाने दिनारा थाना पहुंचे सरपंच पुष्पेंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीणों को थाने में पुलिसकर्मी रवि मांझी सोफे पर सोते हुए मिले। जब पुलिसकर्मी को उठाया गया तो वह झल्ला गए। जिसके बाद पुष्पेंद्र यादव एवं पुलिसकर्मी की झड़प हो गई। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने के चलते पुष्पेंद्र यादव के नेतत्व में ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की।

इस स्कूल की पढ़ाई ठेके परः बच्चों को पढ़ाने शिक्षक ने युवती को अनुबंध पर रखा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी रवि मांझी भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुष्पेंद्र यादव एवं भीड़ ने पुलिसकर्मी रवि को पकड़कर खींच लिया और जमकर मारपीट कर डाली। हालांकि पीड़ित पुलिसकर्मी रवि की शिकायत पर बीजेपी नेता पुष्पेंद्र यादव पर शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m