गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया में उनके फिल्म प्रोमो को देखने के बाद विवाद खड़ा हुआ है, जिसमें भारत के नक्शे के ऊपर चलने पर अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने जिले के एसपी सहित गृह मंत्रालय को लेटर पोस्ट कर इसकी शिकायत की है.

पेंड्रा निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार ग्लोब पर बने भारत के मानचित्र पर जूता पहनकर खड़े हैं, जो इसका अपमान है. खड़े होकर एक वीडियो पोस्ट कर भारत के नक्शे का अपमान करने और भावनाएं आहत होने की बात कही है. अक्षय कुमार के इस कृत्य को राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दंडनीय बताते हुए अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने नई दिल्ली गृह मंत्री एवं मुंबई गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

अधिवक्ता ने कहा कि अक्षय कुमार उर्फ राजीव भाटिया (60 वर्ष) ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक फोटो वायरल की है, जिसमें वह ग्लोबल मैप में जूता पहनकर भारत माता के नक्शे पर खड़ा हुआ है. उसका इस तरह से भारत माता के नक्शे पर खड़ा होना भारतीय नक्शे का अपमान है. जिस तरह वह भारत के मानचित्र पर जूता पहनकर खड़ा हुआ है, उससे मेरी भावनाएं आहत हो रही हैं, उसका यह कृत्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दण्डनीय है. ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

अधिवक्ता वीरेंद्र पंजाबी ने लिखा कि नक्शे में खड़े हुए फोटो को डिलीट कराते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए. राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम 1971 के तहत देश के राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रगान, संविधान और भारत के मानचित्र समेत अन्य के अपमान पर रोक लगाता है. ये भारतीय संविधान की अवमानना के तहत आता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक