दिल्ली. झारखंड में एक महिला का शिकायती पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला ने बकायदा एसपी को चिट्ठी लिखकर पति की हत्या करने की इजाजत मांगी है.
रांची जिले में एक महिला ने अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान होकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उसने पुलिस अधिकारी से अपने पति की हत्या करने की अनुमति मांगी है. चिट्ठी मिलते ही पुलिस अधिकारी हैरान रह गए.
महिला जीवन देवी ने लिखा कि उनके पति को शराब पीने की लत लगी है. पति रोज नशे में घर आकर बेटियों के सामने नंगा हो जाता है औऱ उनसे मारपीट करता है. उसे डर है कि कहीं पति शराब के नशे में बेटियों के साथ कोई अनहोनी न कर दे. चूंकि पुलिस उसकी सुन नहीं रही है इसलिए वह चिट्ठी लिखकर पति की हत्या करने की इजाजत चाहती है ताकि अपनी बेटियों की इज्जत सुरक्षित रख सके.