लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है. इस इन्वेस्टर्स समिट में ज्यादा से ज्यादा निवेशक हिस्सा ले सकें, इसके लिए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 13 देशों को आमंत्रण पत्र भेजकर न्योता दिया है.
कैबिनेट मंत्री ने नंद गोपाल नंदी ने यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम और कनाड़ा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्यौता भेजा है और उन्हें फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया है.
औद्योगिक विकास मंत्री ने पत्र में बताया है कि क्यों उत्तर प्रदेश में निवेशकों को निवेश करना चाहिए. प्रदेश में निवेशकों के लिए पॉलिसी और रियायतें क्या हैं. फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों को CEO के साथ-साथ कई देशों के राजदूत और मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
नंद गोपाल नंदी का कहना है कि आज के समय में देश-विदेश की इंटरनेशनल कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेशक करना चाहती है, इसलिए यह न्यौता भेजा गया है. फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ और कई देशों के मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक