रायपुर। सोशल मीडिया में एक पुरानी चिट्ठी वायरल हो रही है, चिट्ठी का मजमून कुछ ऐसा है कि यह सुर्खियों में आ गई. इस चिट्ठी की सत्यता को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम कोई दावा नहीं करता कि यह चिट्ठी सत्य है या असत्य. दरअसल यह चिट्ठी गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन के पति मफतलाल पटेल ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को लिखी थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस चिट्ठी में मफतभाई पटेल ने नरेन्द्र मोदी से अपनी पत्नी आनंदीबेन को वापस दिलाने के लिए आडवाणी से गुहार लगाई थी.
चिट्ठी में यह भी लिखा है अगर उनकी यह समस्या हल नहीं की जाएगी तो वे पागल हो जाएंगे यहा तक कि उन्हें आत्महत्या तक करनी पड़ सकती है. चिट्ठी में मफतभाई पटेल ने मोदी के लिए चरित्रहीन और निर्दयी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. चिट्ठी उस दौर की है जब नरेन्द्र मोदी न तो मुख्यमंत्री थे और न ही प्रधानमंत्री और आडवाणी भी किसी बड़े संवैधानिक पदों में नहीं थे. चिट्ठी में 26 अगस्त 1985 की तिथि लिखी हुई है.
यह है वह चिट्ठी
हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस चिट्ठी की सत्यता को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया में कयास लगाया जा रहा है कि इस चिट्ठी को खुद आडवाणी या उनके करीबी ने वायरल कराया है. लल्लूराम डॉट कॉम सोशल मीडिया में चल रहे किसी भी कयास से इत्तेफाक नहीं रखता है.