दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी में कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के भीतर से एक बार फिर तकरार की खबरें सामने आ रही हैं। डिंडोरी के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद्र पुशाम ने सोशल मीडिया में अपना पत्र वायरल होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसे अपमान बताते हुए कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से संबंधित पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
यह भी पढ़ें : RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान
मामला ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का है
ब्लॉक बजाग, करंजिया, समनापुर ,एवं गाड़ासरई में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। इन नियुक्तियों को प्रदेश के प्रभारी महासचिव ने अवैध करार दिया था। मामले में उन्होने दीपचंद्र को 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : घड़ियालों के गढ़ में बढ़ रहा इंडियन स्कीमर का कुनबा, रास आ रही है चंबल की वादियां
संगठन का पत्र सोशल मीडिया में वायरल
मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब संगठन के पत्र को जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज ठाकुर जीतू ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद पुशाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ‘संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप मैं उस पर सही कदम उठाता, किंतु पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर मुझे अपमानित करने का प्रयास किया और मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया गया। जिसके बाद मैंने युवा कांग्रेस के जिला सचिव कमलेश पाठक, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष उमेश मरावी के साथ अपना इस्तीफा डिंडोरी के विधायक और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को सौंपा है।’
यह भी पढ़ें : स्कूल खोलने को लेकर संचालकों, सरकार और अभिभावकों के बीच टकराव, संचालकों ने ऑन लाइन क्लास बंद करने की दी धमकी
विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा –
युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा की गई ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस के प्रदेश संगठन के द्वारा नियुक्तियों को अवैध करार दिए जाने तथा संगठन के पत्र को सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद डिंडोरी विधानसभा में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के मामले में विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन को युवाओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक