चंडीगढ़. जल संसाधन, भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने केंद्र को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पंजाब को अटल भू-जल योजना Atal Bhujal Scheme में शामिल करने की मांग की है। इसके पहले भी कई बार में केंद्र को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं लिया गया है।
संत सीचेवाल ने बताया कि जल संसाधनों पर संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते इस योजना से पंजाब को बाहर रखे जाने पर वह सख्त आपत्ति जता चुके हैं। पंजाब को इस योजना में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र लिख भी चुके हैं। संत सीचेवाल की सतलुज नदी के धुस्सी बांध पर पक्की सड़क बनाने की मांग पर मंत्री जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अनुसार पंजाब मंडी बोर्ड से संपर्क कायम करके सड़क निर्माण किया जाएगा। जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को दरियाओं और पुलों के नीचे सफाई कार्य में तेजी लाने को भी कहा।
पंजाब में निरंतर गिरता भूजल स्तर से स्थिति चिंताजनक है। गिरते भू-जल स्तर को रोकने और पानी को प्रदूषित होने से बचाने को लेकर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सीचेवाल के साथ विचार-विमर्श के दौरान जौड़ामाजरा ने बताया कि जल संसाधन विभाग को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है, पंरतु केंद्र सरकार इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने संत सीचेवाल से अपील की कि वह अपने स्तर पर भी केंद्र के पास राज्य की मांग जोरदार ढंग से उठाएं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अटल-भू-जल योजना के अंतर्गत उन राज्यों की मदद की जाती है, जिनमें भूजल की स्थिति गंभीर है। इसके बावजूद केंद्र ने पंजाब को इस योजना में शामिल ही नहीं किया। उधर, संत सीचेवाल ने बताया कि जल संसाधनों पर संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते इस योजना से पंजाब को बाहर रखे जाने पर वह सख्त आपत्ति जता चुके हैं।
- ‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG ने दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
- CG Weather Update: प्रदेश में तापमान बढ़ने से ठंड का असर होगा कम, उत्तरी क्षेत्रों में कोहरे छाए रहने की संभावना…
- Mahakumbh 2025: भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी लगा रहे हैं डुबकी, कहा- ‘मेरा भारत महान- I Love You India’, एप्पल के मालिक की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची
- MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का दौर, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का भव्य आगाज, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में लगाई आस्था की डुबकी, कब-कब होंगे शाही स्नान और सुरक्षा के कैसे इंतजाम ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा अपडेट…