चंडीगढ़. जल संसाधन, भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने केंद्र को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पंजाब को अटल भू-जल योजना Atal Bhujal Scheme में शामिल करने की मांग की है। इसके पहले भी कई बार में केंद्र को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं लिया गया है।
संत सीचेवाल ने बताया कि जल संसाधनों पर संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते इस योजना से पंजाब को बाहर रखे जाने पर वह सख्त आपत्ति जता चुके हैं। पंजाब को इस योजना में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र लिख भी चुके हैं। संत सीचेवाल की सतलुज नदी के धुस्सी बांध पर पक्की सड़क बनाने की मांग पर मंत्री जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अनुसार पंजाब मंडी बोर्ड से संपर्क कायम करके सड़क निर्माण किया जाएगा। जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को दरियाओं और पुलों के नीचे सफाई कार्य में तेजी लाने को भी कहा।
पंजाब में निरंतर गिरता भूजल स्तर से स्थिति चिंताजनक है। गिरते भू-जल स्तर को रोकने और पानी को प्रदूषित होने से बचाने को लेकर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सीचेवाल के साथ विचार-विमर्श के दौरान जौड़ामाजरा ने बताया कि जल संसाधन विभाग को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा जा चुका है, पंरतु केंद्र सरकार इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने संत सीचेवाल से अपील की कि वह अपने स्तर पर भी केंद्र के पास राज्य की मांग जोरदार ढंग से उठाएं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अटल-भू-जल योजना के अंतर्गत उन राज्यों की मदद की जाती है, जिनमें भूजल की स्थिति गंभीर है। इसके बावजूद केंद्र ने पंजाब को इस योजना में शामिल ही नहीं किया। उधर, संत सीचेवाल ने बताया कि जल संसाधनों पर संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते इस योजना से पंजाब को बाहर रखे जाने पर वह सख्त आपत्ति जता चुके हैं।
- खबर का असर : इलाज नहीं मिलने से मासूम की हुई मौत, बिना लाइसेंस चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील, पुलिस हिरासत में डॉक्टर
- तो इस वजह से हुई थी बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, विसरा में मिला ये एसिड
- CG CRIME: अज्ञात लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, धू-धू कर जलता रहा सामान, जांच में जुटी पुलिस
- फाल्ट ठीक करने के दौरान अचानक चालू हो गई बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत, चार हिस्सों में बंट गया शरीर, जिम्मेदार कौन?
- BREAKING: डॉ. रतन पाल सिंह बने परिवार कल्याण के DG, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश