सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी के मानदेय का भुगतान करने की मांग की है। इसे लेकर संघ ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। दरअसल, इलेक्शन हुए दस दिन बीत चुके है, लेकिन अब तक उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जिन अधिकारी कर्मचारियों की भोपाल जिले में ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने 6 और 7 मई 2024 को निर्वाचन कार्य सुचारू रुप से संपन्न कराया। निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को 10 दिन होने के बाद भी निर्वाचन आयोग से निर्धारित मानदेय नहीं मिला है।
इसको लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल को पत्र लिखखा है। जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव निर्वाचन कार्य में सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों का निर्धारित मानदेय शीघ्र उनके खातों में भेजने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक