लेक्सस एक लग्जरी ब्रांड है और भारत में लोकप्रिय भी है. इसने हाल ही में भारत में LM 350h की डिलीवरी शुरू की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये है. लेक्सस LM 350h पूरी तरह से निर्मित (CBU) वाहन के रूप में भारत में आया है और वैश्विक बाजारों में इसकी उच्च मांग है.चलिए इस लग्जरी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Lexus LM 350h की डिलीवरी हुई शुरू

लेक्‍सस की ओर से मार्च 2024 में भारतीय बाजार में LM 350h को लॉन्‍च किया गया था. कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी को अब शुरू कर दिया गया है. एमपीवी को बेहतरीन लग्‍जरी के साथ ही बेहद खास ग्राहकों के लिए बनाया गया है. LM 350h को चार और सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया गया है.

मिलते हैं 23 स्‍पीकर और 48 इंच स्‍क्रीन जैसे फीचर्स
एमपीवी में लेक्‍सस की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है. इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम फ्रंट में दिया गया है. रियर में 48 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया जाता है. जिसके साथ 23 स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम भी मिलता है. एमपीवी में फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, फ्रिज, मैट्रिक्‍स सेंसर एसी, मल्‍टी पोजिशन टिप-अप सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lexus LM 350h इंजन

इसमें 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है. यह इंजन 247 BHP और 239 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे eCVT और E-Four ऑल-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन 190 बीएचपी और 240 एनएम टॉर्क का पावर जेनेरेट करता है.

Lexus LM 350h माइलेज

किसी भी गाड़ी के लिए माइलेज एक बड़ा पहलू होता है, ऐसे में कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 19.28 किमी प्रति लीटर है और कार फुल टैंक पर 1200 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकती है.

इस कार का किससे होगा सीधा मुकाबला?

पावरट्रेन की बात करें तो कार में 2.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 190 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 240 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Vellfire है.