नई दिल्ली. कुतुबगढ़ गांव को विकसित करने की पहल के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के चार और गांव गोद लिए हैं. इन गांवों को मॉडल गांव बनाया जाएगा. इनमें के निजामपुर, जोंटी और रवाटा शामिल हैं. साउथ वेस्ट दिल्ली का देवराला भी विकसित किया जाएगा.

इन गांवों में सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम होगा, रोजगार के मौके पैदा किए जाएंगे, स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. पानी के प्रबंधन, जेंडर के मसले समेत कई और काम किए जाएंगे. 2011 की जनगणना के अनुसार, निजामपुर की जनसंख्या 6000-7000 और जोंटी की 8000-9000 है, जबकि

रवाटा और देवराला की जनसंख्या 2933 और 524 है. एलजी ऑफिस की ओर से बताया गया कि कुतुवगढ़ के मॉडल पर इन चार ग्रामीण गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता और आर्थिक कल्याण में सुधार के लिए सभी कोशिशें की जाएंगी. कुतुवगढ़ को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की पहल सितंबर, 2022 में की थी.

कुतुवगढ़ में एमसीडी डिस्पेंसरी को पॉली क्लीनिक में अपग्रेड किया जा रहा है. पहली बार पोस्ट ऑफिस बनाया जा रहा है. स्थानीय सरकारी स्कूल में साइंस स्ट्रीम शुरू की जा रही है. गांव में अब तक 544 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं. डीडीए गांव में दो तालाब विकसित कर रहा है. दो पार्कों में ओपन जिम के साथ डीडीए चार नए पार्क विकसित कर रहा है. 60 स्थानीय किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों में कुशल सिंचाई तंत्र और जैविक खेती में प्रशिक्षित किया गया है. जिला प्रशासन युवा आकांक्षा सर्वेक्षण रख रहा है, ताकि स्थानीय युवाओं के लिए करियर की संभावनाओं को देखते हुए आकलन किया जा सके. स्थानीय सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए नए बस रूट जोड़े गए हैं. यही सब कदम बाकी चार गांवों में भी उठाए जाएंगे.