नई दिल्ली: तकरार के बीच गुरुवार को दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साथ मिलकर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. लेकिन अब मामला सुलझ गया है. दरअसल, दोनों नेताओं ने मिलकर फीता काटा है. इससे पहले एलजी ने कैंपस ने पौधा भी रोपित किया.
दिल्ली में भले ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अहम मुद्दों पर मतभेद की वजह से विवाद चरम पर है, लेकिन आज दोनों ने एक साथ जीजीएसआईपीयू के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन कर सबको चौंका दिया.
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पुलिस, लैंड और पब्लिक ऑर्डर उपराज्यपाल के अधीन आते हैं. एलजी को चाहिए कि पुलिस थानों का उद्घाटन करें, पुलिस हेडक्वाटर का उद्घाटन करें, DDA स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करें, एजुकेशन और हायर एजुकेशन तो स्टेट सब्जेक्ट हैं और यह काम चुनी हुई सरकार का है. एलजी इसका उद्घाटन क्यों करना चाह रहे हैं. यह कैम्पस तब बनना शुरू हुआ था, जब ये (वीके सक्सेना) यहां एलजी नहीं थे.
कैंपस का उद्घाटन करने से कुछ घंटे पहले आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के एजली खुद को सर्वोच्च अदालत से भी ऊपर मानते हैं. यह जानते हुए भी कि शिक्षा दिल्ली सरकार के क्षेत्राधिकार का विषय है, जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन लाटसाहेब ही करेंगे. इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.
दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने दावा किया था कि यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे. वहीं एलजी दफ्तर ने दावा किया था कि दिल्ली के एलजी को ही इसका उद्घाटन करना था. इसीलिए मुख्यमंत्री ने 23 मई की तारीख बदलवाकर 8 जून रखवाई थी.
जीजीएसआईपीयू के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आप और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. BJP ने पोस्टर लगाए हैं कि ईस्ट दिल्ली कैंपस का निर्माण केंद्र सरकार ने कराया है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि कैंपस का निर्माण अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है.
क्या था विवाद
बुधवार शाम को ऐसी खबर सामने आ रही थी कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन को लेकर विवाद हो गया है. इसको लेकर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया था कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे, लेकिन उपराज्यपाल निवास ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. निवास की तरफ से जारी एक नोट में कहा गया है कि यह पहले ही तय था कि उद्घाटन एलजी विनय कुमार सक्सेना करेंगे.