LG ने भारत में अपनी नई TV रेंज पेश की है. यह कंपनी की LG UR7500 सीरीज है जिसमें 4K डिस्प्ले वाले टीवी 65 इंच तक साइज में लॉन्च किए गए हैं. ये webOS पर चलते हैं. इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट है. पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR10 Pro और डाइनेमिक टोन मैपिंग भी मौजूद है. आइए जानते हैं LG के लेटेस्ट स्मार्ट TV किस प्राइस और किन अन्य फीचर्स के साथ आते हैं.

नए टीवी में क्या खास, यहां जानिए सबकुछ

जैसे कि हम बता चुके हैं कि नई LG UR7500 सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं. सीरीज में 3, 50, 55 और 65 इंच के मॉडल शामिल हैं. सभी चार टीवी 4K रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं. इसमें HDR10 Pro और डायनामिक टोन मैपिंग का सपोर्ट भी मिलता है. टीवी एआई सुपर अपस्केलिंग 4K के साथ भी आते हैं. नए टीवी 20W डाउन-फायरिंग स्पीकर और 2.0 चैनल से लैस हैं. कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई शामिल हैं.

नई LG UR7500 टीवी सीरीज में शानदार व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए, α5 एआई प्रोसेसर 4K जेन 6 से लैस है. टीवी में एक शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए HGiG मोड, ALLM और गेम ऑप्टिमाइजर की सुविधा भी है. इसमें एक फिल्म मेकर मोड भी है. यह टीवी वेबओएस पर चलते हैं और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी और अधिक ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. ये Apple AirPlay और HomeKit के साथ कम्पैटिबल हैं और वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट करते हैं.

LG UR7500 Series Price

LG UR7500 सीरीज के टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च किए गए हैं. 43 इंच के मॉडल की कीमत 32,490 रुपये है. 50 इंच डिस्प्ले वाला टीवी 43,990 रुपये में आता है. 55 इंच के टीवी का प्राइस 47,990 रुपये, और 65 इंच का टीवी 69,990 रुपये में पेश किया गया है. इन्हें LG Website के अलावा Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है.