नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने यमुना में बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बाढ़ के प्रमुख कारणों की चर्चा करते हुए तैयारियों को और बेहतर करने के उपाय सुझाए हैं.

एलजी ने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों में बाढ़ के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस तरह की स्थितियों से निपटने को हमारी तैयारियों पर प्रश्नचिह्न लग जाता है.

उन्होंने बाढ़ के कारणों का जिक्र किया है. कहा है कि दिल्ली में यमुना के 44 किलोमीटर में से वजीराबाद से ओखला तक 22 किलोमीटर के हिस्से में नदी के अंदर 18 प्रमुख रुकावटे हैं. इन रुकावटों से नदी का मुक्त प्रवाह बाधित होता है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा वजीराबाद बैराज पर डिस्चार्ज की गणना को सुसंगत बनाया जाना चाहिए. बाढ़ का एक कारण यमुना से गाद का नहीं निकाला जाना भी है. नजफगढ़ नाले से बहकर पानी यमुना में पहुंचता है.

अधिकारी बिना बताए परियोजनाएं लागू कर रहे सौरभ भारद्वाज

एलजी के पत्र के जवाब में बाढ़ एवं सिंचाई बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी बिना उनको बताए यमुना से संबंधित परियोजनाएं लागू कर रहे हैं. एलजी इन अधिकारियों पर कार्रवाई करें.