LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है. बीएसई अधिसूचना से यह जानकारी मिली है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ (LG Electronics India Private Limited) से करीब 15 हजार 237 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (offer for sale) है, जिसके जरिए 10 रुपए अंकित मूल्य के 10.18 करोड़ इक्विटी शेयर (equity shares) बेचे जाएंगे. कंपनी को आईपीओ से कोई आय नहीं होगी.

यह देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा

इस इश्यू साइज के साथ यह पब्लिक इश्यू देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा. डीआरएचपी में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को इस इश्यू का लीड मैनेजर बनाया गया है.

अगले साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है आईपीओ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आईपीओ अगले साल 2025 की शुरुआत में आ सकता है. करीब 1.8 बिलियन डॉलर के आईपीओ के बाद जब शेयर लिस्ट होंगे तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का वैल्यूएशन करीब 13 बिलियन डॉलर यानी 1.10 लाख करोड़ रुपये हो सकता है.

जानिए कितना है रेवेन्यू टारगेट? (LG Electronics India IPO)

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह आईपीओ एक रणनीति के तौर पर ला रही है, क्योंकि कंपनी ने 2030 तक 7 हजार 500 करोड़ डॉलर यानी 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू का टारगेट रखा है.

यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है. ये बातें कंपनी के सीईओ विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कही थीं.