LG Electronics IPO: LG Electronics IPO ने ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल मचाई है, जो निवेशकों के उत्साह को साफ तौर पर दर्शाता है. 2 अक्टूबर को IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की कीमत 146 रुपये थी, जो कंपनी के कैप प्राइस से 12.8% अधिक थी. मात्र दो दिनों में यह आंकड़ा 228 रुपये तक पहुंच गया, यानी लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई. IPO खुलने से ठीक एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को GMP ने 318 रुपये का स्तर छू लिया था.
Also Read This: मुकुल अग्रवाल की मास्टरस्ट्रोक चाल! सितंबर में बदला पूरा पोर्टफोलियो, एक कंपनी से किया एग्जिट, दूसरी में बड़ा दांव

IPO खुलने के बाद उतार-चढ़ाव, लेकिन कुल मिलाकर मजबूत बढ़त
7 अक्टूबर को जब IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, तब GMP में थोड़ी गिरावट आई और यह 298 रुपये पर आ गया. लेकिन यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं टिकी. IPO बंद होने के दिन यानी 9 अक्टूबर को GMP ने जोरदार वापसी करते हुए 380 रुपये तक की छलांग लगाई, जो कैप प्राइस से 33.3% अधिक थी. इस प्रकार, लगभग 9-10 दिनों में GMP करीब ढाई गुना बढ़ गया.
मौजूदा स्थिति और संभावित लिस्टिंग प्राइस (LG Electronics IPO)
मार्केट सूत्रों के अनुसार, फिलहाल LG Electronics IPO का GMP 396 रुपये के आसपास है, जो कैप प्राइस से लगभग 34.7% अधिक है. कंपनी के शेयर की कैप प्राइस 1,140 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इन आंकड़ों के आधार पर अनुमान है कि IPO की लिस्टिंग प्राइस लगभग 1,536 रुपये तक जा सकती है, जिससे निवेशकों को अच्छा खासा लाभ मिलने की संभावना है.
Also Read This: शेयर बाजार में जबरदस्त पलटवार: FII-DII की जंग में किसने मारी बाजी?
शेयर लिस्टिंग की तारीख और सब्सक्रिप्शन स्थिति
LG Electronics के शेयर 14 अक्टूबर को लिस्ट होंगे. IPO को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा उत्साह सब्सक्रिप्शन में भी झलकता है. IPO कुल मिलाकर 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 3.55 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 22.44 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 166.51 गुना आवेदन किया.
कंपनी का परिचय और वित्तीय प्रदर्शन (LG Electronics IPO)
LG Electronics India Limited एक बुक-बिल्ड IPO के जरिए 11,607 करोड़ रुपये जुटा रही है. यह IPO “ऑफर फॉर सेल” (OFS) के तहत कंपनी के 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री के रूप में पेश किया गया है.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 14% की वृद्धि के साथ 24,631 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. साथ ही शुद्ध लाभ में 46% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 2,203 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन 12.8% और PAT मार्जिन 9% रहा.
वित्तीय स्थिरता के लिहाज से LG Electronics कर्ज-मुक्त है. कंपनी का ROCE 43% और ROE 37% है, जो इसकी मजबूत परिचालन क्षमता को दर्शाता है.
Also Read This: ट्रंप के नए टैरिफ से हिला क्रिप्टो मार्केट: बिटकॉइन-ईथेरियम में बड़ी गिरावट, शेयर बाजार भी धड़ाम
बाजार में स्थिति और भविष्य की संभावनाएं
भारत में टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उत्पादों के क्षेत्र में LG Electronics की लीडरशिप बनी हुई है. कंपनी ‘जीरो डेट’ के साथ काम कर रही है और लाभांश के मामले में शीर्ष पर बनी हुई है.
LG India अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाकर भारत को वैश्विक उत्पादन हब बनाने की दिशा में काम कर रही है. मजबूत पैरेंट ब्रांड सपोर्ट, विस्तृत वितरण नेटवर्क और उपभोक्ता विश्वास के कारण कंपनी की स्थिति और भी सुदृढ़ हो रही है.
विश्लेषकों की राय (LG Electronics IPO)
SBI Securities ने LG Electronics को प्रतिस्पर्धी मूल्यांकन के साथ निवेश के लिए उपयुक्त माना है. उन्होंने इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है और बताया कि इसका P/E मल्टीपल 35.1x है, जो सेक्टर में आकर्षक माना जा रहा है.
Centrum Broking ने भी कंपनी के वैल्यूएशन, ब्रांड स्ट्रेंथ और वैश्विक पैरेंट सपोर्ट की सराहना करते हुए कहा है कि यह IPO सही समय पर और उचित मूल्य पर लॉन्च किया गया है.
LG Electronics IPO ने ग्रे मार्केट प्रीमियम में जबरदस्त उछाल के साथ निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, बाजार में लीडरशिप और जबरदस्त सब्सक्रिप्शन इस बात का संकेत हैं कि लिस्टिंग के बाद भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. हालांकि, निवेश से पहले जोखिम और बाजार की स्थितियों को समझना जरूरी रहेगा.
Also Read This: Gold Price Today: 5 दिन बाद टूटी सोने की रफ्तार, जानिए क्यों लगा ब्रेक और क्या है नया रेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें