LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में अपने नए AI वाले डुअल इन्वर्टर ACs लॉन्च किए हैं. साथ ही, उन्होंने रिकॉर्ड समय में 10 लाख AC बेचने का जश्न भी मनाया. इन नई ACs की खास बात ये है कि आप LG ThinQ ऐप से सीधे बिजली की खपत को देख और कम कर सकते हैं. 2024 के ये AI डुअल इन्वर्टर ACs शानदार डिजाइन वाली ArtCool रेंज में भी उपलब्ध हैं. LG ने 2024 की पहली तिमाही में जबरदस्त बिक्री का जश्न मनाते हुए हाल ही में Mirror Black और Beige रंग के मॉडल दिखाए.
LG 2024 AC लाइन-अप की कीमत
कंपनी ने अपनी नई रेंज को 35 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इन एयर कंडीशनर को आप Amazon, Flipkart, LG शोरूम और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. वैसे तो इन पर आधिकारिक रूप से किसी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. संभव है कि आपको स्टोर पर कुछ ऑफर्स मिलेंगे.
बिना जरूरत नहीं चलेगा एसी
ThinQ ऐप के साथ एलजी एसी में एनर्जी मैनेजर दिया गया है, जिसकी मदद से आप एनर्जी खपत को कंट्रोल कर सकते हैं. आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका एसी कितनी देर चलाया जाए. साथ ही एसी के कंप्रेसर पर कम लोड पड़ेगा. आप ऐप से कंट्रोल कर पाएंगे कि घर में कोई दूसरा मेंबर कितनी देर एसी ऑन रख सकता है?
कैसी हैं इसकी स्पेसिफिकेशन्स?
LG 2024 AC लाइन-अप की सबसे खास बात इनका एनर्जी मैनेजर फीचर है. इस फीचर का इस्तेमाल करके कम बिजली खर्च में बेहतर कूलिंग हासिल कर सकते हैं. ये फीचर कंज्यूमर्स को पावर सेविंग और कूलिंग का एक बैलेंस देगा. इस फीचर को कंपनी के आधिकारिक ऐप LG ThinQ से इस्तेमाल किया सकता है. ये एसी वायरलेस Wi-Fi के माध्यम से कनेक्ट होते हैं और स्प्लिट और विंडो दोनों कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध हैं. इनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार है.
कंपनी ने 4-in-1 और 6-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आती है. इसके अलावा, इनमें कॉपर कंडेंसर और HimClean फीचर जैसी कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. जो गोल्ड फिन कोटिंग के साथ आते हैं. इससे जंग लगने का रिस्क बहुत कम हो जाता है. इसके अलावा कंपनी ने HimClean फीचर दिया है, जो ऑटोमेटिक ही AC के अंदर बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. कंपनी ने एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए लो-गैस डिटेक्शन मोड और स्मेल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं.
ये मशीन खुद ही यूजर्स को अलर्ट करेगी, जैसे उसे कोई दिक्कत नजर आएगी. इससे मशीन में ज्यादा नुकसान हुए बिना ही उसे फिक्स किया जा सकता है. इसके अलावा एलजी के इन नए एसी मॉडल्स की उपलब्धता और उनकी विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक रिटेल स्टोर्स में संपर्क कर सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक