नई दिल्ली . दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका विकसित की जाएगी. यह पूरे देश की एकता की प्रतीक होगी. मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को देश के वीर बहादुरों को याद किया गया.

इस मौके पर एलजी ने कहा कि दिल्ली के सभी 11 जिलों से लाई गई मिट्टी से एकता की प्रतीक अमृत वाटिका को विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को एक श्रद्धांजलि है. इसके अंतर्गत देश के कोने-कोने से मिट्टी लाई जा रही है. इस मिट्टी से विकसित किया जाने वाला यह खूबसूरत उद्यान सिर्फ एक हरा-भरा स्थान नहीं होगा, बल्कि यह हमारी साझा विरासत का जीवंत प्रमाण होगा. जो हमारे विशाल राष्ट्र के हर कोने की मिट्टी और पौधों द्वारा पोषित होगा. एलजी ने दिल्ली से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक पहुंचने के लिए मिट्टी से भरे 11 कलश को हरी झंडी दिखाई.

उप राज्यपाल ने कहा कि यह अभियान हमें उन वीरों और वीरागनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने और अपना आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है, जो हमारी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने और हमारी पोषित विरासत की रक्षा के लिए शहीद हो गए. उनके नाम शिलाफलकम पर अंकित किए जाएंगे, जो हमारे देशभर के गांवों और शहरी क्षेत्रों में एक श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित होंगे. अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले उप राज्यपाल ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों सहित सभी लोगों को पंच प्राण की शपथ भी दिलाई.