नई दिल्ली. जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को पत्र लिखकर मांग की है कि वह राजधानी में पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए डीजेवी की मदद करें. वह डीडीए पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए ट्यूबवेल, तालाबों और झीलों का काम तेज हो सके. उन्होंने पत्र में लिखा कि राजधानी में पानी की डिमांड और सप्लाई में करीब 300 एमजीडी का अंतर है.

यह पॉलिसी, री-डिवेलपमेंट और केंद्र सरकार की हाउसिंग स्कीम की वजह से और बढ़ेगा. राजधानी अपनी पानी की जरूरतों के लिए यमुना और गंगा पर निर्भर है. यह पानी उन्हें यूपी और  हरियाणा से मिलता है. यूपी सरकार से खेती के लिए ट्रीटेड पानी देने और उसके बदले में कच्चे पानी को लेने के प्रोजेक्ट में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए कुछ प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है, ताकि राजधानी में भूजल स्तर बढ़े और उससे पानी की सप्लाई को बढ़ाया जा सके. अभी तक इस प्रोजेक्ट में 35 तलाबों और 6 झीलों को पुनर्जीवित किया जा चुका पर भी काम चल रहा है. भलस्वा झील के पास डीजेवी ने 150 ट्यूबवेल लगाने का प्लान बनाया है. इससे 15 से 20 एमजीडी पानी की सप्लाई बढ़ सकती है.