LG VK Saxena on Delhi Government: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली (Delhi) की गंदगी को लेकर AAP सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर कई इलाकों के सड़को और गलियों में भरे गंदे पानी को लेकर चिंता जताई है. उपराज्यपाल सक्सेना ने सड़को और नालों की खस्ताहाल हालत आप सरकार को घेरा है. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर कर कहा कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को शनिवार को फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा.

मुश्किल में ‘कैप्टन कूल’: दिग्गज क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ने घर को पैथाेलॉजी सेंटर में बदला, अब होगी जांच

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा. बुराड़ी, किराड़ी,कलंदर कॉलोनी,संगम विहार,मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे. उन्होंने आगे लिखा कि स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद कल दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का, स्थानीय सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ दौरा किया.

Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन कल से, इस दिन से खाते में आएंगे 2100 रुपये

स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद शनिवार को दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली कापसहेड़ा के क्षेत्रीय सांसद रामवीर बिधूड़ी ने दौरा किया. इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखा. यहां  नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती हैं. सड़कों का नामोनिशान नहीं है. बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है. पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं.

असम सरकार ने 24 घंटे में 416 लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 4816 अरेस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्षेत्र वासियों ने सांसद से बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कचरे के ढेर की समस्या और साफ-सफाई की पूरी तरह से कमी को लेकर अपनी समस्याएं बताई. बड़ी संख्या में निवासियों ने रोजाना 8-10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायत की और दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के विपरीत भारी भरकम बिजली बिल दिखाएं.

JSSC CGL पेपर लीक का निकला यूपी-बिहार कनेक्शन, झांसी जेल में बंद है मोनू गुर्जर ने रची साजिश, 20 लाख रुपये तक बेचा पेपर

सफाई अभियान की करेंगे निगरानी

साथ गए MCD, DUSIB, और I&FC Deptt के अधिकारियों से इन गंभीर मुद्दों को तत्काल हल करने के सुझाव दिए गए हैं. यह बेहद जरूरी है कि हम इन निवासियों को कम से कम मौलिक सुविधाएं तो मुहैया कराएं. लोगों को आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू होगा और मैं स्वयं इन प्रयासों की प्रगति की निगरानी करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों. मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें. उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m