नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मुकदमा चलाने के बारे में उपराज्यपाल की ओर से कोई फाइल उन्हें अब तक नहीं मिली है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए इस चिट्ठियों को लीक करने का आरोप लगाया.
विधानसभा परिसर में उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को मीडिया के जरिए उन्हें पता चला कि उपराज्यपाल ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की संस्तुति के लिए फाइल विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजी है. लेकिन, तीन दिन बीतने के बाद अब तक उन्हें उपराज्यपाल के यहां से फाइल नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नरसिम्हा राव के मामले में दिए गए फैसले के अनुसार, किसी विधायक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के सक्षम प्राधिकारी विधानसभा अध्यक्ष हैं.
अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ कथित शिकायत के बारे में वे कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास फाइल नहीं आई है. गोयल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं कि उपराज्यपाल के फैसलों के बारे में संबंधित व्यक्तियों तक आधिकारिक फाइल पहुंचने से पहले ही लीक हो जा रही है. राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब इस तरह की खबरें लीक की जाती हैं तो इससे चिंता होती है.