रायपुर। अगर आप फिक्स डिपाजित में भरोसा रखते हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा पैसा वसूल स्कीम लेकर आई है, जिसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ सेविंग का भी पूरा फायदा मिलेगा. एलआईसी की इस ‘धन वर्षा’ प्लान को 31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें : CG NEWS : राजधानी में मां-बेटी की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी वकील को किया गिरफ्तार…

आप एफडी में एक फिक्स टाइम मे लिए पैसा इंवेस्ट करते हैं. ठीक उसी तरह से इस प्लान में भी एक निश्चित समय अवधि के लिए पैसा इंवेस्ट करना होगा. जैसे ही पॉलिसी का टाइम पूरा हो जाता है, उसकी मैच्योरिटी मिल जाती है. मैच्योरिटी के समय जो भी गारंटेट अमाउंट है, वह भी मिल जाता है. यही नहीं इसमें इंश्योरेंस कवर का भी फायदा मिल रहा है, जो आपको एफटी में नहीं मिला. यहां एक एडिशनल बेनिफिट मिलेगा. एक में आप कम इंश्योरेंस ले सकते हैं, दूसरे में आप ज्यादा इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : गर्भवती महिला ने चोर को पकड़वाया : नकली पिस्टल लेकर चोरी करने घुसे चोर ने गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात, फिर भी नहीं हारी हिम्मत

ऐसे समझे फायदे

इस सिंगल प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें आपके पास दो विकल्प मौजूद होंगे. इस प्लान के केवल 2 ही टर्म हैं पहला 10 वर्ष और दूसरा 15 वर्ष इनमें से आप कोई एक टर्म को चुन सकते हैं.

पहला विकल्प

विकल्प एक को चुनने पर टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा. मान लीजिए कि किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है, और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटिड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : गुरुवार विशेष : केले के पेड़ में आज चढ़ाएं हल्दी मिला पानी, प्रसन्न होंगे बृहस्पति देव, सामने से आएंगे ऑफर…

दूसरा विकल्प

वहीं इस प्लान में आपको दूसरा विकल्प चुनने पर टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन के साथ मिलेगा. पिछले उदाहरण को शामिल करें तो जिसने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया था. उसके नामिनी को 1 करोड़ रुपये गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा.

आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि पहला विकल्प चुनने का क्या फायदा, जब दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है. इसका उत्तर यह है कि पहला विकल्प चुनने पर, दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा. धन वर्षा प्लान 866 में केवल 2 ही टर्म मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें : PNB ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली तोहफा, FD पर दे रहा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज !

इस उम्र तक ले सकते हैं प्लान

धन वर्षा पॉलिसी में आप कोई भी ऑप्शन चुनें, यदि आपने 15 वर्ष का टर्म चुना है तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी. और यदि आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो न्यूनतम उम्र 8 वर्ष होगी. इसमें यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और यदि आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ 40 तक ही इस प्लान में शामिल हो पाएंगे. ऑप्शन 2 के साथ अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी यदि आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं.

पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन

इस धन वर्षा पॉलिसी में आपको लोन एवं सरेंडर की सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा नॉमिनी को मिलने वाला पैसा एक साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की तरह भी ले सकते हैं, इसकी सुविधा भी इस के नए प्लान में है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक