LIC Investment Plan News: आधुनिक समय में लोगों के पास निवेश से लेकर बीमा खरीदने तक के कई विकल्प हैं, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश करते हैं. एलआईसी द्वारा दिए जाने वाले बीमा में सुरक्षा के साथ-साथ बीमा का लाभ भी दिया जाता है. इसके साथ ही कुछ पॉलिसी प्लान में टैक्स सेविंग का भी विकल्प मिलता है.
एलआईसी में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. अगर आप भी इस स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं तो एलआईसी रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में निवेश कर सकते हैं. इस बीमा योजना (insurance scheme) में 21 साल तक सालाना 40 हजार रुपए जमा कराने होंगे. maturity पूरी होने के बाद आपको तीन (LIC Policy News) गुना रकम दी जाएगी.
क्या हैं योजनाएं ?
यह सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान यानी एसआईआईपी है. एलआईसी के एसआईआईपी प्लान में निवेशकों को 21 साल तक प्रीमियम देना होता है. इसमें प्रीमियम की राशि मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार (LIC Policy News) पर जमा की जा सकती है. अगर कोई investor सालाना विकल्प चुनता है और प्रीमियम जमा (LIC Policy News) करता है तो उसे 40,000 रुपये का निवेश (LIC Policy News) करना होगा.
अर्धवार्षिक विकल्प चुनने पर आपको 22,000 रुपये, तिमाही विकल्प के लिए 12,000 रुपये और मासिक विकल्प चुनने पर 4,000 रुपये हर महीने प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसमें ग्रेस पीरियड का भी विकल्प दिया गया है.
तिगुना लाभ कैसे प्राप्त करें ?
21 साल तक मासिक 4000 रुपए जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपए हो जाएगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको निवेशित राशि के अलावा लगभग 35 लाख रुपये मिलेंगे, जो आपकी निवेशित राशि के तीन गुना से अधिक होगा. SIIP योजना के तहत निवेशकों को 4,80,000 रुपये का बीमा कवर दिया जाता है.
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ ?
आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन (LIC Investment Plan News) दोनों तरह से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन योजना का लाभ लेने के लिए आप एलआईसी के किसी भी कार्यालय में जा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन लाभ लेने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- Samsung AR Glasses में मिलेगा कैमरा से पेमेंट तक के एडवांस फीचर्स, Galaxy Unpacked 2025 में होगा खुलासा
- CG NEWS: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में लापरवाही, ड्यूटी में तैनात जवान के खाने में निकला कीड़ा, देखें वायरल VIDEO
- एक ऐसा परिवार जिनके सभी मोबाइल हो गए हैक, पल-पल की हैकर्स रखता है नजर, किसी भूतिया कहानी से कम नहीं है ये पूरा मामला
- Motorola G85 5G फिर हुआ सस्ता, लुक के साथ साथ फीचर्स भी है धांसू, जानें कीमत और ऑफर्स
- महिला पुलिसकर्मी ने अस्पताल में जमकर काटा बवाल, डॉक्टर पर भड़की साहिबा, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक