महंगाई के इस दौर में अगली पीढ़ी की चिंता हर मां-बांप को होती है. ऐसे में यदि छोटी-छोटी सेविंग्स (Savings) से यदि उनका भविष्य (Future) सुरक्षित होता है तो इसके लिए चाहिए कि हर कोई ऐसी सेविंग्स करें.

 बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी करने तक की सारी जिम्मेदारियां पैरेंट्स (Parents) की होती है. इसमें किसी तरह की आर्थिक समस्याएं न आए इसके लिए वे शुरू से ही बचत करने लगते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं तो एलआईसी (LIC Policy) के न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना (New Children’s Money Back Plan ) में निवेश कर सकते हैं. इसमें बच्चे की हायर एजुकेशन (Higher Education) से लेकर अन्य जरूरत के लिए समय पर इकट्ठा रकम मिलती है. इसमें रोजाना सिर्फ 150 रुपए की बचत करके आप 19 लाख तक की बड़ी रकम जोड़ सकते हैं.

हायर स्टडीज के लिए बेस्ट है पॉलिसी

एलआईसी (LIC) की न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना बच्चों की उच्च शिक्षा (Higher Education) पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए बेहतरीन विकल्प है. इससे बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की दिक्कत नहीं होगी. योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 12 वर्ष है. इसमें न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए है जबकि इसकी अधिकतम राशि सीमा नहीं है.

बीमा के साथ मिलता है बोनस

एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा. पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी रकम मिलती है. इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा. अगर पॉलिसी के दौरान बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Bonus) और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा.