सुनील जोशी, अलीराजपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के एलआईसी अफसर की भी मौत हो गई। आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। वहीं उनकी बेटी के पैर में गोली लगी है। बताया गया कि LIC अधिकारी अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे। मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर हमले की मांग की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। आतंकियों ने उन्हें भी गोलियों से भून डाला। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगने की खबर है।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमलाः दिल्ली लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही जयशंकर-डोभाल के साथ की बड़ी बैठक, आज शाम पहुंचेंगे घटनास्थल

पत्नी का जन्मदिन मनाने गए थे कश्मीर

सुशील कुमार नथानियल मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बेटी के पैर में गोली लगी है, वहीं बेटा और पत्नी ठीक है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, PM मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़ स्वदेश लौटे

घुटनों के बल बिठाया, कलमा पढ़ने के लिए कहा और मार दी गोली

सुशील की भाभी जैम्मा नथानियल ने बताया कि रात 9:30 बजे जेनिफर (सुशील की पत्नी) का फोन आया था। उन्होंने सूचना दी और बताया कि उन्हें घुटनों के बल बिठाया और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया, जब नहीं पढ़ा तो उन्हें गोली मार दी। जैम्मा ने कहा कि परिवार खुशियां मनाने गया था, लेकिन खुशियां मातम में बदल गई।

आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की मांग

सुशील के मौत की खबर मिलते ही अलीराजपुर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही है। वहीं संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर ने भी पाकिस्तान पर हमले की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को टारगेट बनाकर आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया। अमरनाथ यात्रा अभी शुरू भी नहीं हुई है और आतंकवादी घटनाएं होने लगी। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग है कि पाकिस्तान पर तत्काल हमला होना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H