LIC Policy: क्या आपकी भी बीमा पॉलिसी बंद हो चुकी है, तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपने पहले एलआईसी की कोई बीमा पॉलिसी ली थी. उसे मैच्योरिटी से पहले किसी कारणवश बीच में ही बंद कर दिया था तो आप इसे शुरू कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसी को फिर से चालू करने का अभियान शुरू किया है. यह 1 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा.
एलआईसी द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत आप अपनी एलआईसी पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं. लाइफ बीम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि इस अभियान के दौरान प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में भी छूट दी गई है.
एक लाख रुपए तक की लेट फीस पर 25 फीसदी और 3 लाख रुपए तक के प्रीमियम पर 25 फीसदी तक की छूट है. वहीं, 3 लाख से ऊपर के प्रीमियम पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी.
पॉलिसी को 5 साल के लिए रिवाइव किया जा सकता है
एलआईसी पॉलिसी अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से पांच साल तक शुरू की जा सकती है, जबकि पात्र NACH और BILL Pay पंजीकृत पॉलिसियों पर विशेष प्रस्ताव रु. 5 का विलंब शुल्क लगाया जा सकता है. आप प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन और सरकारी बीमा कंपनी के कार्यालय में जाकर या किसी एजेंट के माध्यम से कर सकते हैं.
किसे नहीं मिलेगा लाभ
सरकारी बीमा कंपनी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क वाली पॉलिसी जैसे हाई रिस्क प्लान्स को इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, ऐसी पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान अवधि में लैप्स हो गई हैं. रिवाइवल तिथि तक अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने हर वर्ग के लिए एक पॉलिसी पेश की है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए एलआईसी की ओर से एक योजना है. इन पॉलिसी के तहत सुरक्षा के साथ-साथ आप बचत भी कर सकते हैं.
- फरवरी 2025 में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM डॉ. यादव ने कहा- मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण
- Baaghi 4 का पहला पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, खूंखार लुक में दिखे Tiger Shroff ….
- सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
- CG Road Accidents: बलौदाबाजार सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, तो रायगढ़ में मुर्गियों से भरी वाहन पलटी, 2 लोगों ने तोड़ा दम
- MP सरकार का बिजली कर्मियों को बड़ा तोहफा: करा सकेंगे 25 लाख तक कैशलेस इलाज, योजना का 90 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक