LIC Share Price. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के एक साल के भीतर ही इसके शेयरों की कीमत करीब 40 फीसदी गिर गई और निवेशकों को करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर 17 मई 2022 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे. उस समय इसके शेयर 949 रुपये के निर्गम मूल्य पर आठ फीसदी की छूट पर सूचीबद्ध हुए थे. बीएसई में इसकी कीमत 872 रुपये और 867.20 रुपये थी. एनएसई में प्रति शेयर.
एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से सरकार को 20,557 करोड़ रुपये मिले. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. हालांकि शेयर बाजार में लिस्टिंग का एक साल पूरा होने पर बीएसई और एनएसई दोनों पर इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई है.
बीएसई में इश्यू प्राइस की तुलना में एलआईसी के शेयर में 39.92 फीसदी की गिरावट आई है जबकि एनएसई में इसकी कीमत में 39.93 फीसदी की गिरावट आई है. बुधवार को एलआईसी का शेयर 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 570.10 रुपए प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 570 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.
पिछले एक साल में एलआईसी का शेयर अधिकतम 920 रुपए और इसका निचला स्तर 530.20 रुपए पर पहुंच गया. इसने पूरे साल में एक बार भी इश्यू प्राइस 949 रुपये को पार नहीं किया. इससे बुधवार को एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया.
लिस्टिंग के दिन इसकी वैल्यूएशन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपए थी. इस तरह कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 1,93,411.88 करोड़ रुपए की गिरावट आई है. बाजार मूल्यांकन के मामले में एलआईसी अब 13वें पायदान पर खिसक गई है. वहीं, लिस्टिंग के वक्त यह टॉप पांच कंपनियों में शामिल थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक