LIC TCS Market Cap 2024: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू में पिछले हफ्ते संयुक्त रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपये (1.40 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़त टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस को मिली.
सप्ताह के कारोबार के दौरान टेक कंपनी के मार्केट कैप में 67,477.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. अब कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 15.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 15.31 लाख करोड़ रुपये था.
टीसीएस के अलावा इंफोसिस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी सप्ताह के दौरान बढ़त हासिल की है.
एलआईसी, एचडीएफसी और एसबीआई का मूल्य 71,497 करोड़ घटा
वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण इस अवधि में संयुक्त रूप से 71,493.9 करोड़ रुपये घटा है.
एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 47,943.48 करोड़ रुपये घटकर 6.69 लाख करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में इस अवधि में 13,064 करोड़ रुपये और 10,486.42 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
इस सप्ताह बाजार में 731 अंकों की तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंसेक्स 1,330 अंकों यानी 1.68% की तेजी के साथ 80,436 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी करीब 400 अंकों (1.65%) की तेजी आई और यह 24,541 पर बंद हुआ.
सुबह बाजार 800 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली. फिर बाजार फिर ऊपर आया. आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. हफ्ते भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कुल 731 (1.57%) अंकों की तेजी आई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक