शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार स्थित बापू की कुटिया रेस्टोरेंट में खाने में कॉकरोच निकला है. जिसके बाद फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया है. खाद्य विभाग ने बापू की कुटिया रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्टोर और किचन क्षेत्र में व्यवस्थित रखरखाव और स्वच्छता में कमी मिली.

बिल्ली ने करवाया मर्डर! पिता ने पहले बिल्ली का गला रेता, फिर बेटे की कर दी हत्या, जानिए वजह

दरअसल खाद्य सुरक्षा प्रशासन को कोलार रोड सर्वधर्म कॉलोनी स्थित बापू की कुटिया के रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. यहां टीम को किचन और स्टोर में खाने-पीने की चीजों की साफ-सफाई और रख-रखाव में खामियां मिलीं.

मध्यप्रदेश: जनजातीय कार्य विभाग में टीचर्स की ज्वाइनिंग पर लगी रोक, इन स्कूलों में बीच सत्र में शिक्षकों को नहीं किया जाएगा कार्यमुक्त

इसे गंभीरता से लेते हुए टीम ने जन स्वास्थ्य के हित में रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. इस दौरान रेस्टोरेंट के खाने-पीने का कारोबार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. टीम ने रेस्टोरेंट से पनीर, ग्रेवी और दाल फ्राई के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus