बस्तर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. बस्तर जिले के दलपत सागर वार्ड में स्थित मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल लंबे समय से एक मृत व्यक्ति के नाम से संचालित हो रहा था. इसका भंडाफोड़ लल्लूराम डॉट कॉम ने किया. हमने लगातार इस मामले को प्रमुखता उठाया, जिसके बाद आज इस अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और अस्पताल में ताला जड़ दिया गया है.

बता दें, यह अस्पताल पिछले एक साल से मृत व्यक्ति के नाम पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस पूरे मामले को बीते एक महीने से लगातार उजागर किया था. जांच में सामने आया कि न केवल अस्पताल बल्कि उसके भीतर संचालित मेडिकल स्टोर भी मृत व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था. इतना ही नहीं, अस्पताल में शासकीय डॉक्टरों की सेवाएं भी दी जा रही थीं और हाल ही में तीन माह के एक मासूम का ऑपरेशन करने लगाए जिसका मृत्यु हो जाने की घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया.

कार्रवाई के नाम पर हुई थी खानापूर्ती

पहले भी जब स्वास्थ्य विभाग ने जांच की थी, तब महज 20,000 रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को खत्म कर दिया गया था. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की खबरों के आधार पर दोबारा जब जांच हुई, तो स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हस्तक्षेप पर सीएमएचओ की टीम ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर ताला जड़ दिया.

CMHO ने दी सख्त चेतावनी

सीएमएचओ संजय बासाक ने कहा कि अगर इस अस्पताल में दोबारा किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय गतिविधि पाई जाती है, तो इसे हमेशा के लिए सील कर दिया जाएगा. साथ ही हॉस्पिटल के लाइसेंस को हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा संचालक को भविष्य में कोई भी स्वास्थ्य संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: