गजेंद्र तोमर, मुरैना/खंडवा। मध्य प्रदेश के मुरैना और खंडवा जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मुरैना के गुलपुरा गांव में लगातार बारिश के कारण कच्ची बस्ती में पानी भर गया है, जिससे दर्जनों कच्चे मकान ढह गए और कई परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं, खंडवा में लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले नालों को पार कर रहे हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

ढह गए कच्चे मकान

मुरैना के गुलपुरा गांव में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने इलाके को प्रभावित कर दिया है। नाथसपेरा का पुरा हुआ तालाब भर गया है, जिससे कच्ची बस्तियों में पानी भर रहा है। इस पानी के कारण दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान ढह गए हैं और घर का सामान भी पूरी तरह से भीग गया है। कई परिवार रात सड़कों पर बीता रहा है। फिलहाल प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण जारी है।

जान से साथ खिलवाड़

खंडवा में लगातार हो रही तेज बारिश ने नदी-नालों के पानी को उफान पर ला दिया है। पानी के तेज बहाव के बावजूद लोग जान की परवाह किए बिना नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारी वाहन, ट्रक, बस, छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहन पानी के तेज बहाव में से निकल रहे हैं। इन खतरनाक परिस्थितियों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन को ऐसे खतरनाक मार्गों को सुरक्षित बनाने की आवश्यकता है। वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें: CM मोहन ने छात्राओं के खातों में ट्रांसफर किए 57 करोड़: सेनेटरी पैड के लिए दिए 300-300 रुपए, प्रतिभावान स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m