राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक ऐसा गांव है, जहां लोग आज भी अपनी जान जोखिम में डालकर तार के सहारे अपना सफर तय करने को मजबूर हैं। सरकार दावे तो विकास के बड़े बड़े करती है, पर आज भी कई ऐसे गांव है जहां लोग जिंदगी के सफर को जान जोखिम में डाल कर तय करते है।

जमीन की जंग में ‘खूनी खेल’ सिस्टम फेल ? बेटे ने अपनी 100 वर्षीय मां और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

नीचे दी गई ये तस्वीर है सरकार के खोखले वादे की, ये तस्वीर है प्रशासन की लापरवाही की ये तस्वीर है जोखिम भरी जिंदगी की और ये तस्वीर है भय और खौफ भरे सफर की, जहां हर पल मौत का साया साथ चलता है। पर मजबूरी और लाचारी के कारण गांव वालों को अपनी जान जोखिम मे डाल कर नदी को पार कर हर दिन अपने खेतों पर जाना पड़ता है।

Big breaking: एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दो गंभीर, ये रही वजह

ताज्जुब की बात यह है कि ये सफर भी बिना किसी को बताए करते है। उनका मानना है की अगर इस जान जोखिम वाले सफर का मीडिया के जरिए प्रशासन के कानो में पंहुचा तो प्रशासन इन तारों को काट देगा। एक तरह से यूं कहे तो सफर पर ब्रेक लग जाएगा। मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने कई बार सरकार से गुहार लगाई। लेकिन आज तक उनकी सुनी नहीं गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m