शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक चौकीदारों की निर्मम हत्याओं से दहशत फैलाने वाले खूंखार सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भोपाल की जिला अदालत ने आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। इससे पहले, सागर की अदालत भी उसे एक अन्य हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। 

सागर से लेकर भोपाल तक हत्याओं से फैली थी सनसनी 

राजधानी में मार्बल की दुकान के गार्ड सोनू वर्मा की निर्मम हत्या करने वाले सीरियल किलर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने शुक्रवार को सजा सुनाई है। आरोपी अपने शिकार को रात में सोते हुए पाता, फिर भारी पत्थर से कुचलकर हत्या कर देता था। सागर से लेकर भोपाल तक की इन हत्याओं से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

READ MORE: शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ पड़ा महंगा: पति को लगी अवैध संबंध की भनक, फिर प्रेमी को दी ऐसी मौत कि कांप उठेगा कलेजा  

बता दें कि अगस्त 2022 में सागर शहर में आरोपी सीरियल किलर ने एक के बाद एक सोते हुए तीन चौकीदार की हत्या की थी। इसके अलावा एक चौकीदार की हत्या भोपाल में की गई थी। आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसने बताया था कि वह KGF का रॉकी भाई बनना चाहता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H