पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. किरंदुल के एनएमडीसी अस्पताल में आज इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई. नवजात को गंभीर हालत में कोई अस्पताल में छोड़ कर भाग गए थे. डॉक्टरों ने शिशु को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
जानकारी के मुताबिक किरंदुल शहर के एनएमडीसी परियोजना अस्पताल के नवनिर्मित भवन की सीढ़ियों में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात परिजनों ने एक दिन के मासूम शिशु को कंबल में लपेटकर छोड़ गए. जब लोगों ने देखा तो बच्ची कंबल के अंदर लिपटी हुई गंभीर अवस्था में थी. डॉक्टरों ने शिशु को बचाने का भरसक प्रयास किया, पर नवजात ने उपचार के दौरान दूसरे दिन दम तोड़ दिया. आम नागरिकों ने मामला पुलिस में दर्ज कराई है. रिपोर्ट के बाद किरंदुल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी मृतक मासूम के क्रूर पिता और निर्दयी मां का पता नहीं चल सका है.
मासूम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग
इस घटना की शहर भर में लोग निंदा कर रहे हैं. वहीं मासूम नवजात शिशु का शव पीएम के दो दिन बाद किरंदुल से पाढापुर श्मशान घाट सुबह 10 बजे शव को लाया गया. जहां सभी वर्ग और समाज के लोग नवजात शिशु की अंतिम शवयात्रा में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार किया.