गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के क्लाउड 9 सोसाइटी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय किशीरी अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से रील बना रही थी, तभी अचानक वे 6वीं मंजिल से नीचे गिर गई।

गाजियाबाद के ई-इंदिरापुरम सोसाइटी में 16 वर्ष की किशोरी अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से सोशल मीडिया प्लेट फार्म इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी, तभी उसके हाथ से मोबाईल छूट गया, जिसको पकड़ने के चक्कर में वह 6 वीं फ्लोर से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल की स्थिति के मुताबिक, किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और परिवार के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर रील वीडियो बनाने के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करते समय सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों को ध्यान में रखना चाहिए। ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m