लखनऊ. अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुस्लिम नेता व पूर्व मंत्री आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके बेटे ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
अक्सर उल-जुलूल और विवादित बयानों के चलते पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के विवादित मुस्लिम नेता आजम खान को उनके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. उनका आरोप है कि उनके परिवार को पहले भी धमकी दी जा चुकी है लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को कभी गंभीरता से नहीं लिया. जिसके चलते उनके परिवार के सामने जान का संकट आ खड़ा हो गया है.
आजम खान ने कहा कि अगर उनकी शिकायत को पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया तो वह विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले की शिकायत करेंगे. उधर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात के पुख्ता इंतजाम करेगी कि आजम खान के परिवार को किसी किस्म का संकट न हो.